Skip to content

MG Hector का Blackstorm एडिशन 10 अप्रैल को होगा लॉन्च.. फॉर्च्यूनर की खाट खड़ी कर देंगे ये फीचर्स, जानें कीमत

MG Hector का Blackstorm एडिशन 10 अप्रैल को होगा लॉन्च.. फॉर्च्यूनर की खाट खड़ी कर देंगे ये फीचर्स, जानें कीमत

MG Hector का Blackstorm एडिशन 10 अप्रैल को होगा लॉन्च.. फॉर्च्यूनर की खाट खड़ी कर देंगे ये फीचर्स,

जानें कीमत

MG Hector के Blackstorm Edition का टीजर हुआ जारी

MG ने भी अपनी Hector की Blackstorm Edition का आधिकारिक टीजर जारी किया है। आपकी जानकारी के लिए, आपको बता दें कि यह एडिशन केवल पांच सीटर विकल्प में उपलब्ध होगा. Hector Plus गाड़ी, जो छह और सात सीटर विकल्पों के साथ आती है, में ब्लैकस्टॉर्म एडिशन नहीं है। टीजर में हेक्टर के एक्सटीरियर को पूरी तरह से काला रंग दिया गया है। साथ ही, लाल रंग को ORVMs और हैडलाइट हाउसिंग पर दिखाया गया है। इसी के साथ फेंडर पर “Blackstorm” एडिशन की बेजिंग भी दी गई है।

MG Hector के Blackstorm Edition में मिल सकते हैं ये फीचर्स

यदि हम MG Hector की Blackstorm Edition में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले आपको इंटीरियर में पूरी तरह से ब्लैक डैशबोर्ड मिलेगा, जिसमें रेड इंसर्ट भी होंगे। फीचर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसमें 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 8 कलर में एंबिएंट लाइटिंग के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ है। सुरक्षा विशेषताओं में कंपनी ने छह एयरबैग्स, 360° कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS भी शामिल किए हैं।

यह भी देखें:Samsung का ये नया 5G फोन हुआ लॉन्च.. 6000 mAh की बैटरी और ये फीचर्स देख खरीदने उमड़ी भीड़, जानें कीमत

MG Hector के Blackstorm Edition की पावर्ट्रेन डिटेल्स, जानें कीमत

बात करते हुए, MG Hector Blackstorm Edition में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जिसमें 143 PS की पावर और 250 NM का टॉर्क है। इस विकल्प में 6 स्पीड MT और CVT ट्रांसमिशन शामिल हैं। 2 लीटर का डीजल इंजन भी उपलब्ध होगा, जो 170 PS की अधिकतम क्षमता और 350 NM का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करेगा। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी शामिल है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MG Hector के नॉर्मल वैरियंट में 30 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी मिल सकती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख से 21.95 लाख रुपए तक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *