Citroen C3 और C3 Aircross गाड़ियों पर मिल रही 1 लाख़ तक की छूट.. जानें फीचर्स और नई कीमत !
Citroen C3 और C3 Aircross पर छूट: आपकी जानकारी के लिए, Citroen ने अप्रैल 2021 में अपनी मिड साइज SUV, C5 Aircross, को भारत में पेश किया। अब कंपनी का भारत में यह तीसरी एनिवर्सरी है। ऐसे में, ब्रांड ने अपनी लोकप्रिय गाड़ी Citroen C3 और C3 Aircross पर 1 लाख रुपये तक की छूट देने का ऐलान किया है। आइए जानें पूरी खबर और सभी फीचर्स।
पुराने ग्राहकों को Citroen C3 और C3 Aircross गाड़ी पर छूट
- कम्पनी अब 5.99 लाख रुपये की कीमत वाली Citroen C3 गाड़ी पर 17 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। साथ ही, C3 Aircross गाड़ी पर 1 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद गाड़ी की कीमत सिर्फ 8.99 लाख रुपये हो गई है। यह ध्यान देने योग्य है कि कारमेकर ने यह छूट केवल अप्रैल में दी है।
- साथ ही, कंपनी ने अपने पुराने ग्राहकों के लिए कुछ खास पेशकश की, जिसमें आप भी कंपनी के ग्राहक हैं तो अपनी कार को फ्री में धुला सकते हैं। 10 हजार रुपए तक का रेफरल बोनस भी मिल सकता है यदि आप इस कंपनी की कार खरीदने के लिए किसी नए ग्राहक को प्रेरित करते हैं।
यह भी देखें:कम दाम में Skoda Superb को धूल चटा देती है Toyota की Camry गाड़ी.. जानें सभी फीचर्स और कीमत !
Citroen C3 और C3 Aircross के फीचर्स
यदि हम Citroen C3 के फीचर्स की ओर देखते हैं, तो इसमें 1199 सीसी का 3 सिलेंडर वाला इंजन है। 108.62 bhp की पावर और 190 NM का अधिकतम टॉर्क इससे उत्पन्न होते हैं। 31 लीटर का बूट स्पेस, 30 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 19.3 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज इस कार में हैं। C3 Aircross में 1199 सीसी का 3 सिलेंडर इंजन भी है। इसमें भी 108.62 bhp की पावर और 190 NM का टॉर्क है, लेकिन इसमें 444 लीटर का बूट स्पेस, 45 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 17.6 Kmpl का माईलेज है।