Skip to content

इस प्लेयर ने सिर्फ 48 गेंद में 124 रन बनाकर जड़ा तूफानी शतक, टीम इंडिया के लिए भी लगा चुका ट्रिपल सेंचुरी

इस प्लेयर ने सिर्फ 48 गेंद में 124 रन बनाकर जड़ा तूफानी शतक, टीम इंडिया के लिए भी लगा चुका ट्रिपल सेंचुरी

Mysuru Warriors vs Mangalore Dragons: करुण नायर ने महाराजा टी20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और शानदार शतक लगाया। लेकिन नायर पिछले 7 सालों से टीम इंडिया से बाहर हैं।

Maharaja T20 Trophy: मैसूर वॉरियर्स ने महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैंगलोर ड्रैगंस को 27 रनों से हराया है। मैसूर वॉरियर्स के कप्तान करुण नायर ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वे तूफानी बैटिंग करते हुए अपने बेहतरीन शतक लगाए। वे लगभग 260 स्ट्राइक रेट से रन बनाए। मैच जीतने का श्रेय करुण नायर को जाता है।

बेहतरीन शतक से दिलाई जीत

मैच में करुण ने नंबर तीन पर बैटिंग की। उनका स्कोर 124 रन था, सिर्फ 48 गेंदों में 13 चौके और 9 छक्के। उनकी वजह से मैसूर वॉरियर्स की टीम 20 ओवर्स में 226 रन बना पाई। Karan अपने शानदार बैटिंग से सबका दिल जीतने में सफल रहे। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार भी मिला।

इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था तिहरा शतक

2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया था। उसने फिर भारत के लिए 381 गेंदों में 303 रन बनाए। उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले अकेले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले वह भारत के वीरेंद्र सहवाग टेस्ट में दो बार ट्रिपल सेंचुरी लगा चुका है।

7 साल से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका

पिछले साल करुण नायर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। 2017 में उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच भारत में खेला था। अभी तक नायर ने सात टेस्ट मैचों में 374 रन बनाए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए दो वनडे मैच में 46 रन भी बनाए हैं। विशिष्ट बात यह है कि करुण नायर ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए खेल नहीं किया है।

यह भी पढ़ें

टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बॉलर ने एक ओवर में 6 छक्के भी खाए और लुटा दिए कुल 39 रन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले हर टीम की बची हुई हैं इतनी सीरीज, इन 3 देशों से खेलेगा भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *